भोपाल-नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


- नदीम खान पिता समीर खान उम्र 22 साल निवासी ग्राम अरावलिया थाना कोतवाली जिला रायसेन का है।


-अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एमपी 37 एमजे 2710 भी पुलिस ने की जप्त।


- धारा 366,376(2) N,342,506,भादवी 5/6 पास्को एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला था दर्ज।


-आरोपी था फरार।


- आरोपी को टीला जमालपुरा पुलिस ने आज भौरी गेस गौदाम के पास से किया गिरफ्तार।


आरोपी को गिरफ्तार करने में-थाना प्रभारी टीला जमालपुरा डी.पी सिंह,उपनिक्षक संतोष त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक.विनोद तिवारी,अनिल तिवारी,मानसिंह,आरक्षक गिर्राज,गोरेलाल,कमलेश,रमा व पूजा की सराहनीय भूमिका रही।